सीकर, राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निस्तारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत माह के द्वितीय गुरूवार को जिलेभर में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उपखंड अधिकारियों ने आमजन की परिवेदनाएँ प्राप्त कर विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिले में आयोजित हुई उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान सार्वजनिक रास्ते पर अवैध अतिक्रमण संबंधी, आधार कार्ड पंजीयन संबंधी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी, राजस्व सहित अन्य परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से विभिन्न परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष परिवादों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उपखंड अधिकारियों ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज आमजन के विभिन्न परिवादों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़ गोविन्द सिंह भींचर, रींगस एसडीएम दीपांशु सांगवान सहित समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहें।