पीड़ित ने करवाया थाने में मुकदमा दर्ज, वही संपर्क पोर्टल भी करवाई शिकायत दर्ज
सडक दुर्घटना मैं गंभीर घायल होने पर करवाया था भर्ती लेकिन अस्पताल का कहना श्वास लेने के मामले में मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत किया मुफ्त इलाज
झुंझुनू, जयपुर के निजी अस्पताल Asian Superspeciality Hospital and Trauma Centre पर झुंझुनू के मरीज से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित की तरफ से संजय सर्किल चांदपोल जयपुर थाने में इस पुरे प्रकरण को लेकर रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गयी है। वही संपर्क पोर्टल भी शिकायत दर्ज करवाई गई है। थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि दिनेश भूरिया पुत्र ओम प्रकाश भूरिया निवासी 69, बालाजी मंदिर के पारा, भूरासर झुन्झुनु राजस्थान का रहने वाला हूँ। 18.06.2024 को रात्री 10.42 मिनिट पर सुल्तान पेट्रोल पम्प भूरासर झुन्झुनु के पास मेरे पिताजी सडक दुर्घटना में घायल हो गये थे जिनको राजकीय भगवानदास खेतान हॉस्पिटल झुन्झुन में गभीर हालत में भर्ती करवाया था। जहाँ पर सिर में 8 टाके लगाकर मेरे पिताजी ओमप्रकाश की हालत गंभीर होने पर उन्हे 19.06.2024 को 2 बजकर 50 मिनिट एःएम पर जयपुर के लिये रेफर कर दिया था जिनको मैंने मेरे परिवार के साथ -19.06.2024 को लगभग सुबह 78 बजे के करीब Asian Superspeciality Hospital and Trauma Centre R/o 1152 वी पारीक कॉलेज तिराहा, झोटवाडा रोड, चादपोल जयपुर में गंभीर हालत में भर्ती करवाया था। इस दौरान अस्पताल के स्टाफ द्वारा मरीज ओमप्रकाश का ईलाज चिरंजीवी योजना में करने बाबत परिजनों को बोला गया एवं अस्पताल में मरीज ओगप्रकाश के हाथ में 4 टाके भी लगाये गये। कुछ समय बाद अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा मरीज के परिजनो से डॉक्टर की फीस के रूप में 600 रूपये का चार्ज ले लिया गया एवं मरीज की जांच करवाने हेतु परिजनों को बोलकर परिजनों से छलकपटपूर्वक मरीज के परिजनों को जांच के नाम पर यह बोला गया कि जांच चिरजीवी योजना में नहीं आती है इस हेतु 22700/- रूपये जांच के रूप में अवैध से प्राप्त किये गये। इस हेतु ना कोई बिल मरीज के परिजनों को दिया गया जब मरीज के परिजनों द्वारा यह कहते हुये उनसे बिल भांगा कि हम MACT का दावा करेंगे इस हेतु हमें बिल की आवश्यकता पडेगी लेकिन अस्पताल में टालमटोल करते हुये 240 / रूपये केन्टीन चार्ज 510/- रूपये डाईपर च बॉडी वाईप्स 500 रुपये सरवाईकल सॉफ्ट कोटन (गले का पट्टा), 800 / रूपये एम्बुलेन्स का चार्ज ले लिया गया इस हेतु जब मरीज के परिजन बिल हेतु कहा तो मरीज के परिजनों को बिल देने से मना कर दिया एवं जब दुसरे दिन मरीज के परिजनों से मरीज के ईलाज हेतु पैसे मांगे गये तब परिजनो द्वारा यह बोला गया कि ईलाज तो चिरजीवी योजना में मुफ्त होता है। तब मरीज के परिजनों द्वारा यह बोला गया कि हम पैसा दे देंगे लेकिन हमे बिल देना पड़ेगा तब अस्पताल प्रशासन द्वारा बिल के लिये मना करते हुये अभ्रदतापूर्वक व्यवहार किया गया। जब परिजनो द्वारा बार बार बिल हेतु दवाव डाला गया तो मरीज को जानबूझकर गंभीर चिकित्सकीय लापरवाही करते हुये मरीज को जबरन 2006.2074 किसी दुसरे हॉस्पिटल में ले जाने के लिये बिना किसी प्रक्रिया का पालन करते हुये रैफर कर दिया एवं मरीज के परिजनों से रैफर कार्ड पर हस्ताक्षर भी नही करवाये। मरीज ओमप्रकाश को सडक दुर्घटना मैं गंभीर घायल होने पर भर्ती करवाया गया था जबकि मरीज का ईलाज Asian Superspeciality Hospital and Trauma Centre द्वारा श्वास लेने की वजह से मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत कर दिया गया। यह बात हमें जब हमने 181 मुख्यमंत्री हेल्प लाईन पर शिकायत दर्ज की तब हमें जवाब रूप के रूप में Asian Supersheciality Hospital and Trauma Centre द्वारा दिये गये जवाब के रूप में पता चली। जबकि मरीज ओमप्रकाश सडक दुर्घटना में घायल हुआ। जबकि मरीज के श्वास की तकलीफ ना तो पहले थी और ना ही अब है। 02.09.2024 को जब मरीज के परिजन अस्पताल गये तो उन्हें सिर्फ केन्टीन चार्ज का एक बिल दे दिया गया। अस्पताल प्रशासन एवं संबंधित व्यक्तियो पर उचित कानूनी कार्यवाही करते हुये मरीज के परिजनों को न्याय दिलवाया जावे एवं अवैध रूप से वसूल की गई राशि हरजाने समेत मरीज के परिजनो को दिलवायी जावे व अस्पताल प्रशासन पर विभिन्न कानूनी धाराओ में एफआईआर दर्ज की जावें।