सीकर, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि नगर परिषद सीकर द्वारा नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी, नरेगा कार्मिक, देव विधालय के छात्र—छात्राओं तथा आमजन के सहयोग से शनिवार को ”स्वच्छता ही सेवा अभियान” के अंतर्गत माधव सागर तालाब में साफ़—सफाई का कार्य किया गया। सभी ने मिलकर श्रमदान कर माधव सागर की सफाई की। जिसमें सभी ने सीकर को स्वच्छ रखने तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की शपथ ली तथा आमजन से भी सीकर को स्वच्छ रखने तथा स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने की अपील भी की। आयुक्त शर्मा ने सभी को अपने घरों मे सूखा व गीला कचरा अलग—अलग करने व गीले कचरे से घरों में खाद बनाने के लिए व स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने, क्लीन सीकर मूवमेंट के उद्देश्य के बारे में बताया साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव एवं प्लास्टिक के प्रतिबंधित उत्पादों की जानकारी देकर, कपडे एवं जूट के थैलों का प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान लेखाधिकारी दामोदर प्रसाद, सहायक अभियंता नागरमल, कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र गोदारा, कनिष्ठ सहायक लेखाधिकारी दिलीप कुमार, सहायक रामलाल, स्वास्थ्य निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, अभियंता साहिल अली गौड़, नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी, देव विधालय के छात्र छात्राएं, तथा शहर के गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।