चुरूताजा खबर

जन सुनवाई में पेयजल का छाया मुद्दा, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में नियमित नही हो रही सप्लाई

गर्मी के मौसम में बेहाल जनता

सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पंचायत समिति में हुई जन सुनवाई में पेयजल की समस्या को लेकर रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा और एडीएम मंगलाराम पूनिया ने जलदाय विभाग और आपणी योजना के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। गोदारा ने कहा कि पानी सप्लाई के मामले में सुजानगढ़ और रतनगढ़ दोनों क्षेत्रों में हालात बहुत खराब है। आपणी योजना की स्कीम फैल चल रही है। उन्होंने कहा कि कई गांवों में 15 दिन तक पानी नहीं जा रहा है। जेजेएम में डाली गई लाइनों का 6-6 महीनों से मिलान नहीं किया गया है। शहरों में भी एक हफ्ते से पानी की सप्लाई हो रही है। यह शर्मनाक है। गोदारा ने कहा कि आने वाले समय में पानी और बिजली की समस्या को लेकर विधानसभा में सरकार को घेरेंगे। इस दौरान पानी की समस्या को लेकर आई शहर की वार्ड नं. 45 की महिलाएं रो पड़ी। वार्ड की पाना देवी ने बताया कि उनके वार्ड में करीब 70-80 घरों में दो महीने से पानी नहीं आ रहा है। सत्तर साल की उम्र में उन्हें दूर से पानी लेकर आना पड़ता है। महिलाओं ने बताया कि पानी नहीं होने के कारण वे चार दिन से नहा नहीं पाई है। वार्ड 45 के पार्षद तरुण सियोता ने बताया कि व्यापारियों के मोहल्ले के पास राइन समाज के इन लोगों के क्षेत्र में पानी की समस्या है। यहां लाइन में लगे क्रॉस चेक कर तीन इंच की लाइन है जो डटी हुई है, उसे खोला जाए। साथ ही 6 इंच की लाइन डाली जाए।जनसुनवाई के दौरान एडीएम मंगलाराम पूनिया ने नगर परिषद आयुक्त दिलीप शर्मा को कहा कि शहर में जगह जगह दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखे हैं। नगर परिषद ने लम्बे समय से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की है। जिससे शहर में ट्रैफिक की समस्या हो रही है। उन्होंने आयुक्त से कहा कि जल्दी ही गांधी चौक सहित मुख्य बाजार में दुकानदारों के द्वारा किए अतिक्रमणों पर प्रभावी कार्रवाई करें।

Related Articles

Back to top button