Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – नशीली टैबलेट की तस्करी करते हुए दो तस्कर गिरफ्तार

अनुमानित कीमत 30 हजार रूपये की 740 नशीली टैबलेट जब्त

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू की साहवा पुलिस ने नशीली टैबलेट की तस्करी करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से 740 नशीली टैबलेट जब्त की है। पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को भी जब्त कर लिया है। साहवा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे 30 दिवसीय अभियान में कार्रवाई की गई है। साहवा पुलिस ने साहवा भालेरी रोड पर गांव रैया टुण्डा के पास नाकाबंदी लगा रखी थी। इसी दौरान सामने से बाइक लेकर आ रहे दो युवकों को रोककर पुलिस ने तलाशी ली। जिस पर उनके पास से 350 टैबलेट ट्रमाडोल और 390 टैबलेट एल्प्राजोलम की बरामद की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साहवा के वार्ड 15 निवासी होशियारराम प्रजापत (27) और मुलतान नगर दिवाकरी प्रदीप सिंह (20) को गिरफ्तार कर लिया।प्राथमिक पूछताछ में दोनों तस्करों ने उक्त नशीली टैबलेट हवा के बसंत मेडिकल और कुछ नशीली टैबलेट तारानगर के पूर्णमल नैण से खरीदी हैं। पकड़ी गई नशीली टैबलेट की कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई जा रही है। थानाधिकारी अल्का बिश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार किया गया तस्कर होशियारराम प्रजापत को वर्ष 2023 में नशीली टैबलेट तस्करी के मामले में पहले भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button