Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पार्षदों ने खोला मोर्चा

मुख्यमंत्री के नाम झुंझुनू जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू, झुंझुनू नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए प्रमाणित होने के बाद भी नियम विरोध फील्ड पोस्टिंग देने की बात कहते हुए आज शहर के नागरिकों के साथ पार्षद गणों ने भी मोर्चा खोल दिया। झुंझुनू जिला कलेक्टर दिए गए ज्ञापन में चार मामलों का बाकायदा संदर्भ भी दिया गया है। इसके साथ ही ज्ञापन में बताया गया कि नगर परिषद आयुक्त अनिता खिचड़ के ऊपर चार आरोप पाए गए हैं। वर्तमान आयुक्त अनिता खीचड़ के पूर्व के कार्यकाल में ही झुंझुनू शहर के नागरिकों को गलत पट्टा देने और ऐतिहासिक महत्व की शहीदान चौक की छऊ हवेली को तोड़कर कमर्शियल बहुमंजिला कंपलेक्स बिना विधि सम्मत निर्माण किया जा रहा था जिसकी शिकायत करने पर तत्कालीन जिला कलेक्टर के आदेशानुसार उपखंड अधिकारी ने शिकायत को प्रमाणित पाया था। पिछले साल टोंक शहर में नगर परिषद में रंगे हाथों भी पकड़ा गया। इसके अलावा लोकायुक्त जयपुर ने भी दो शिकायत में आरोप प्रमाणित पाए थे। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि तबादला होने पर उच्च अधिकारियों व स्थानीय नेताओं से मिलीभगत होने के कारण उच्च न्यायालय से तबादले पर स्टे आदेश ले आती हैं और फिर से जबरदस्ती से पद पर जमी रहती है। वहीं ज्ञापन में बताया गया है कि पूरे शहर में अवैध निर्माण माफियाओ के साथ मिली भगत कर अवैध प्लॉटिंग की जा रही है तथा गलत पट्टे जारी करके भ्रष्टाचार किया जा रहा है इससे राजस्व को हानि पहुंचाई जा रही है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को तुरंत प्रभाव से फील्ड पोस्ट से हटाने की मांग ज्ञापन में की गई है। साथ में चेतावनी भी दी गई है कि अगर 7 दिन में कार्रवाई नहीं होती है तो झुंझुनू नगर परिषद का घेराव कर उग्र धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। सोंपे गए ज्ञापन में लगभग 10 वार्ड पार्षदों के सील और साइन है। वहीं ज्ञापन की प्रति यूडीएच मंत्री, प्रमुख शासन सचिव, झुंझुनू प्रभारी सचिव, महानिदेशक भ्रष्टाचार ब्यूरो, निदेशक स्वायत शासन विभाग, संभागीय आयुक्त सीकर को भी कार्रवाई के लिए भेजी गई है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button