ताजा खबरसीकर

आधार मशीन लगाने के लिए राजआधार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन 19 जून तक मांगे

सीकर, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग सत्य नारायण चौहान ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर के आदेशानुसार आधार केन्द्रों की स्थापना व ऑपरेटर चयन प्रक्रिया को प्रभावी बनाने तथा जिला प्रशासन के नियंत्रण, पर्यवेक्षण में समस्त कार्यवाही सम्पादित किये जाने के लिए जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी की बैठक में जिले में वर्तमान में संचालित आधार केन्द्रों की संख्या व आवश्यकताओं का विश्लेषण कर जिले में आधार नामांकन व अद्यतन केन्द्रों की स्थापना के लिए विभिन्न स्थानों पर 8 सरकारी कार्यालयों के लिए आवेदन राजआधार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आमंत्रित किये है।

उन्होंने बताया कि कोई भी स्थानीय इच्छुक उम्मीदवार स्वयं की एसएसओ आईडी से भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पंचायत समिति खण्डेला, फतेहपुर, पलसाना, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय खण्डेला, घोद व नगरपालिका खण्डेला तथा ग्राग पंचायत सरवडी, शाहपुरा में आधार मशीन लगाने के लिए आॅनलाईन आवेदन 19 जून 2024 तक राजआधार पोर्टल के माध्यम से कर सकता है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदकों की स्थानीयता, अनुभव, योग्यता के अनुसार कमेटी द्वारा आवेदनों का निस्तारण कर स्वीकृति के लिए यूआईडीआई, नई दिल्ली भिजवाये जायेंगे। निर्धारित समयावधि में प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों के अलावा अन्य किसी भी प्रस्ताव पर कमेटी द्वारा विचार नहीं किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button