Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – शेखावाटी लाइव की दबंगई से जुडी खबर पर राजस्थान पुलिस डेस्क ने लिया संज्ञान

झुंझुनू शहर से आया दबंगई का मामला सामने शीर्षक से प्रकाशित की थी खबर

झुंझुनू, शेखावाटी लाइव की खबर पर राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क ने चंद मिनटों में ही संज्ञान लिया है। आज ही कुछ घंटे पूर्व ही झुंझुनू शहर से आया दबंगई का मामला सामने शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसपर राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क ने एक्स पर झुंझुनू पुलिस को टैग करते हुए की गई कार्रवाई पर जानकारी मांगी। झुंझुनू पुलिस ने भी एक्स पर जबाब देते हुए लिखा कि सम्बंधित थाने को कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया गया है। आपको बता दे कि झुंझुनू शहर के तीन नंबर रोड मान नगर पर दबंगों द्वारा दुकान के आगे पत्थर डालकर पानी सप्लाई करने की नल को तोड़ दिया गया था। जिसके एक वीडियो में कुछ लोग दबंगई के साथ दूकानदार के साथ गाली गलोच करते हुए भी दिखाई दे रहे है और इसी वीडियो में वे दूकान पर अपना ताला लगाते हुए भी दिखाई दे रहे है। इस संबंध में अनिल कुमार स्वामी निवासी मान नगर रोड नंबर 3 जो गुरु फिल्टर वॉटर सप्लायर के नाम से अपनी दुकान चलाते हैं। इस पूरे मामले को लेकर आज झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई थी । साथ ही उन्होंने आवश्यक कार्रवाई हेतु ज्ञापन भी सौंपा। अनिल कुमार स्वामी अपने माता पिता के साथ गुहार लगाने के लिए एसपी झुंझुनू के पास अपने जान और माल की सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए पहुंचे थे । वहीं इस अवसर पर अनिल कुमार की मां की आंखों से आंसू भी निकल आए। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झुंझुनू के तीन नंबर रोड पर अनिल कुमार द्वारा महज ₹5 में ही आम जनता को फिल्टर पानी उपलब्ध करवाया जाता है जिसके चलते दुकान बंद होने से आसपास के लोग भी आज गर्मी के मौसम में पानी की सप्लाई को लेकर भटकते देखे गए। वही अब राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क ने चंद मिनटों में ही त्वरित संज्ञान इस खबर पर लिया है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button