बगड़, 68 वी जिला स्तरीय अंडर-19 छात्र हॉकी खेल प्रतियोगिता में ज्योति विद्यापीठ स्कूल बगड़ ने सेठ जी. डी. एल. स्कूल को 5-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। विद्यालय प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने बताया कि हॉकी कोच मनीष धाबाई के मार्गदर्शन में हॉकी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसके साथ ही U-19 छात्र वर्ग क्रिकेट में कोच प्रवीण सैनी के मार्गदर्शन में विद्यालय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा इसी श्रृंखला में U-17 छात्र वर्ग हॉकी में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। U-19 छात्र वर्ग हॉकी में नौ छात्रों का, U-19 क्रिकेट मे छह छात्राओं का तथा U- 17 हॉकी में तीन छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। विद्यालय प्राचार्य किरण देवी ने सभी विजेता खिलाड़ियों, तथा समन्वयक बद्री विशाल जांगिड़ ने कोच मनीष धाबाई, प्रवीण सैनी का माल्यार्पण कर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत सत्कार किया । डीजे के साथ सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने बताया कि जीवन में निरंतर अभ्यास एवं कड़ी मेहनत करने से सफलता अवश्य मिलती है। कार्यक्रम के दौरान समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।