ताजा खबरनीमकाथाना

उद्यम प्रोत्साहन योजना जागरूकता शिविर : 15 उद्यमियों के लिए ऋण आवेदन-पत्र तैयार करवाए

नीमकाथाना, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के औद्योगिक विकास के लिए संकल्पित है। इस क्रम में नए उद्यमियों को प्रोत्साहन देने और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए मंगलवार को जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र नीमकाथाना द्वारा आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना जागरूकता शिविर में 50 उद्यमियों ने भागीदारी की। पंचायत समिति के सभागार में आयोजित शिविर में डॉ. अंबेडकर उद्यम प्रोत्साहन योजना सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से नए उद्यम स्थापना के लिए ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया, नियम-शर्तों आदि की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। शिविर में अनुसूचित जाति के 13 उद्यमियों तथा अनुसूचित जनजाति 2 उद्यमियों के ऋण आवेदन-पत्र तैयार किए गए।

Related Articles

Back to top button