ताजा खबरनीमकाथाना

कलक्टर का औचक निरीक्षण : 2 अनुपस्थित कर्मचारियों को थमाए कारण बताओ नोटिस

Avertisement

कलक्टर ने पंचायत समिति कार्यालय में किया औचक निरीक्षण

नीमकाथाना, जिला कलक्टर शरद मेहरा ने जिला मुख्यालय स्थित पंचायत समिति कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने पंचायत समिति कार्यालय की विभिन्न शाखों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी से वहां संधारित रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ई-फाईल व संपर्क पोर्टल पर दर्ज मामलों की जांच करते हुए लंबित मामलों को समय पर निस्तारण करने और पंचायत समिति कार्यालय में आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्या पर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान दिनेश कुमार अग्रवाल पंचायत प्रसार अधिकारी व सुरेश धायल कनिष्ठ अभियंता बिना सूचना के अनुपस्थित मिले दोनों को कारण बताओ नोटिस देने तथा पंचायत परिसर में खडी दो पुरानी गाडियों की नीलामी करने तथा कार्यालय में साफ सफाई रखने के निर्देश भी दिए ।

रोडवेज बस स्टेण्ड का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

कलक्टर मेहरा ने नीमकाथाना स्थित रोडवेज बस स्टेण्ड का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने यहां से प्रतिदिन जाने वाली बसों, विभिन्न डीपो से आने वाली बसों, उनके रुट तथा यात्री भार के बारे में जानकारी ली। साथ ही कहा कि बसों को उनके रूट अनुसार व्यवस्थित लगाने, समय और किराए से सम्बंधित सूचना पट्ट नियमित अपडेट करने के निर्देश दिए। नगर परिषद् आयुक्त सुरेश मीणा को बस स्टेण्ड के आस-पास के अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।

एस.एन.के.पी. कॉलेज के आडिटोरियम हॉल की मरम्मत करने व रेन वाटर हारर्वेस्टिंग सिस्टम बनाने के दिए निर्देश

कलक्टर शरद मेहरा ने नीमकाथाना स्थित एस.एन.के.पी. कॉलेज के ओडिटोरियम हॉल का निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को मरम्मत करवाने व कॉलेज परिसर में भरने वाले वर्षा के पानी के लिए रेन वाटर हारर्वेस्टिंग सिस्टम बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त सुरेश मीणा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी मुकेश गाडोदिया व रामवतार यादव (कार्यालय हाजा) उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button