बगड़ दादू द्वारा के महामंडलेश्वर स्वामी आत्माराम महाराज के 11 वें निर्वाण दिवस पर बुधवार को श्रद्धाजंलि समारोह का अायोजन किया गया। दादूद्वारा में महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुनदास महाराज, वैद हरिदास स्वामी व रघुवीर पुरोहित ने महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आए चंचलनाथ टीला झुंझुनूं के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज, भगेणिया जोहड़ चिड़ावा के रामसेवकदास महाराज, चरणदास महाराज, जयपुर से किशनदास महाराज, पकौड़ी की ढाणी आश्रम के आकाशगीरी महाराज, महंत नरोतमदास, बिहारीदास, कथा वाचक मदनमोहन शास्त्री, हरिदास, विजयनाथ, बिहारीदास, गणेशानंंद , रोहित स्वामी अादि संतों ने भाग लिया। पूर्व चेयरमैन विक्रमसिंह शेखावत, कासिमपुरा सरपंच मदनलाल सैनी, गोविंदसिंह राठौड़, रघुवीर पुरोहित, महेंंद्र शास्त्री, सुरेेंद्रसिंह राठौड़, वीरेंद्रसिंह राठाैड़, चंद्रशेखर दाधीच, उमेद झाझड़िया, वीरेंद्रसिंह शेखावत, महेश बसावतिया, मनोज स्वामी, विनोद झाझड़िया, दिनेश अग्रवाल, सत्यनारायण दाधीच, अजयसिंह शेखावत, संजय अड़िचवाल, शोभाग्यसिह शेखावत, नरेश शर्मा, लक्ष्मीनारायण गोस्वामी आदि ने माल्यार्पण कर एवं शाल ओढ़ा कर संतो का सम्मान किया। संतो व कस्बेवासियों ने स्वामी आत्माराज महाराज के चित्र पर श्रद्धाजंलि दी। इससे पहले ज्ञानीराम एंड पार्टी के गायाकारों व सरपंच मदनलाल सैनी ने गुरु की महिमा पर भजनों की प्रस्तुतियां दी । महिलाओं ने सत्संग किया। दादूवाणी के पाठ व अष्टक का वाचन कर दादू दयाल की आरती की गई । दादू बगीची में चरण पादूकाओं का पूजन एवं उदयपुरवाटी जमाता अखाड़ा की ओर से जमुरों की सलामी दी गई। कार्यक्रम में समापन पर प्रसाद का आयोजन किया गया।