ताजा खबरसीकर

गंगौत्री से कावड़ लाने के लिए14 वी पदयात्रा सीकर से रवाना

एक हजार किलोमीटर की यात्रा तय करेगे शिव भक्त

कावड़ लेकर एक महिने बाद हर्ष भैरूनाथ मंदिर सीकर लोटेंगे

सीकर, कांवड़ मेले की शुरुआत हो चुकी है और शिव भक्त हरिद्वार और गंगौत्री से गंगा जल भरकर लाने के लिए निकलने लगे हैं । शनिवार को सीकर के राधाकिशनपुरा मोडी कोठी से भी शिव भक्तों की टोंली गंगौत्री के लिए रवाना हुई। इस पैदल यात्रा संघ के प्रमुख सुरेश कुमार सैनी अन्ना लगातार 14वी बार गोमुख से पैदल चलकर कावड़ लायेंगे। अबकी बार उनकी यह 14 वीं पैदल यात्रा है जो लगभग एक माह में पूर्ण होगी। गोमुख से एक माह पश्चात हर्षनाथ पहाड़ पर रुद्राभिषेक करके हर्षनाथ पर जल अभिषेक करकर संपन्न होगी। भक्त सुरेश कुमार सैनी (अन्ना) ने बताया कि हमारे साथ 24 शिव भक्तों को जत्था गंगौत्री के लिए निकले है और करीब एक महिने की एक हजार किलोमीटर की यात्रा करके हम हर्ष भैरूनाथ मंदिर में गंगा जल से शिव अभिषेक करेगें। वहीं रतनलाल सैनी ने बताया कि यात्रा बहुत सुन्दर और भक्तीमय होगी। विश्व शांती एवं परिवार और समाज में शांति हो इसके लिए हर बार की भाती भक्त कावड लाते है। गंगौत्री जाने वालो भक्तों में सुरेश सैनी (अन्ना), कल्याण सैनी सरपंच, विनोद सैनी, संतोष कुमार, झाबर गुर्जर, अभिषेक गुर्जर, राकेश घोराणा, पन्ना लाल गुर्जर, मुन्ना लाल मीणा, श्रवण मीणा, मुकेश सैनी, गोपाल सैनी, हेमराज सैनी, महिपाल चैनपुरा, गोगाराम सैनी, राकेश, पंकज सैनी, प्रदीप मूड , विनोद हर्ष, मुकेश सैनी और विनोद राधाकिशनपुरा, संजय, सुभाष, नानछा सैनी भक्त थे। इस मौके पर भारी संख्या में वार्ड वासियों ने भोलेनाथ के जयघोष से सब लोगों को गोमुख गंगोत्री के लिए रवाना किया जिसमें राजकुमार दैया सैनी समाज अध्यक्ष, प्रवक्ता रतनलाल सैनी, राधेश्याम सैनी, सुरेश जैन, राजेश सैनी, गणपतलाल सैनी, विकास, मूलचंद, गौरीशंकर, बजरंग, मुकेश, प्रहलाद, प्रदीप, सुगनचंद पारमुवाल, सीताराम दानोदिया, जगदीश टांक, उमेश सैनी, हनुमान सैनी, नंदलाल सैनी वह सैकड़ों वार्डवासी मौजूद रहे थे।

Related Articles

Back to top button