झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल परिसर में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम अभियान’’ के अन्तर्गत अभियान के जिला संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, जिलामंत्री महेन्द्र चन्दवा ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर ढूकिया ने कहा कि एक पेड़ महत्वपूर्ण नहीं है, वे जीवन के लिए आवश्यक हैं। वे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते है, कार्बन डाइऑक्टसाइड को फिल्टर करते है, मिट्टी के कटाव को रोकते है, पारिस्थतिक संतुलन बनाए रखते है। इसके अलावा वे हमें भोजन, आश्रय और कई उपयोगी चीजें प्रदान करते है। चन्दवा ने कहा कि पेड़ पौधें लगाने ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उनका रख-रखाव करना बहुत जरुरी है। इस अवसर पर संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, प्राचार्या निधि सिहाग, शुभकरण खीचड़ एवं विद्यार्थियों सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।