Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – पत्नी के लिए टंकी पर चढ़ “वीरू” बनना युवक को पड़ा महगा, गिरफ्तारी के साथ लगा पांच लाख जुर्माना

दूसरे युवक के साथ गई पत्नी को वापस लाने की मांग कर रहा था, 4 घंटे तक तैनात रहे जवान

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] अपनी पत्नी के लिए शोले के वीरू की तर्ज पर टंकी पर चढ़ना युवक को भारी पड़ गया। डेढ़ महीने पहले पत्नी के किसी दूसरे युवक के साथ चले जाने से परेशान पति रविवार को शहर के शहीद स्मारक के पीछे स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया था। वह पुलिस से उसकी पत्नी को वापस लाने की मांग करने लगा। वह चार घंटे तक टंकी पर चढ़ा रहा। इस दौरान एसडीआरफ और सिविल डिफेंस के जवान तैनात रहा इसके लिए नए नियमों के तहत युवक पर 5 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया- वार्ड 45 सीकर हाल सरदारशहर निवासी राशीद (27) रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे टंकी पर चढ़ गया था। पुलिस को सूचना मिलने पर तुरन्त मौके पर पहुंची। जहां सामने आया कि उसकी शादी पांच साल पहले जसरासर निवासी साइना के साथ हुई थी। उसके दो साल का बेटा और एक साल की बेटी है। बेटा अपने नाना के पास ननिहाल में रहता है। करीब दो-तीन महीने पहले पत्नी साइना मंडावा के युवक आबिद के साथ चली गई है।राशीद रविवार सुबह सरदार शहर से चूरू आ गया था। करीब साढ़े 11 बजे टंकी पर चढ़ गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस के द्वारा युवक को समझाने का काफी प्रयास किया गया। मगर युवक पुलिस की समझाइश नहीं मान रहा था। वह केवल अपनी मांग पर अड़ा हुआ था । कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया-युवक के ससुराल में इसकी सूचना दी गई । सूचना मिलने के बाद युवक का ससुर फकरूदीन, सास और साली मौके पर पहुंच गए। ससुर फकरूदीन ने बताया- उसकी बेटी साइना अब आबिद के साथ रह रही है। फकरूदीन ने बताया- राशीद पहले पांच साल तक विदेश रहा। इसके बाद यहां आकर गधा रेहड़ी चलाने का काम करता है। उसने बताया- आबिद की मौसी सरदारशहर में रहती है।

इसके चलते साइना और आबिद में संपर्क हुआ है। इसके बाद दोनों में जानकारी बढ़ गई। एसपी जय यादव ने बताया- पानी की टंकी पर चढ़ने वाले युवक पर नए कानून के तहत पांच लाख रुपए का जुर्माना किया गया है। वहीं, इसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यादव ने बताया- टंकी पर चढ़े युवक की जान की रखवाली करने के लिए एसडीआरफ और सिविल डिफेंस के जवान करीब चार घंटे तक मौके पर तैनात रहे। वह उसकी पर्सनल तरीके से सुरक्षा में लगे हुए थे।पुलिस ने युवक से नीचे उतरने के लिए काफी समझाइश की थी। मगर वह समय रहते हुए नीचे नहीं उतरा था। इस युवक के चलते पुलिस का चार घंटे का समय बर्बाद हुआ। पुलिस इसके लिए चार घंटे तक तैनात रही। इसलिए युवक राशीद के खिलाफ नए कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, राशीद पर पांच लाख रुपए का जुर्माना भी किया गया है, जो इसकी संपत्ति बेचकर वसूल किया जा सकता है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button