ताजा खबरसीकर

एनसीडी स्क्रीनिंग और दवा योजना की रैकिंग में सुधार पर जोर

सीकर, कूदन ब्लॉक स्तरीय बैठक गुरूवार को डिप्टी सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया की अध्यक्षता में हुई। बीसीएमओ कार्यालय के सभागार में हुई बैठक में विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों की समीक्षा करते हुए सभी सैक्टर प्रभारी अधिकारियों को एनसीडी सर्वे, स्क्रीनिंग तथा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की रैकिंग में सुधार करने के निर्देश दिए।

बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया ने प्रसव, टीकाकरण, मीसिंग डिलीवरी, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, एनसीडी स्क्रीनिंग, परिवार कल्याण सहित सभी योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एनसीडी सर्वे, स्क्रीनिंग तथा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की रैकिंग पर जोर देते हुए कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलेक्टर ने इन दोनों की रैकिंग में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देशानुसार कार्य करते हुए रैकिंग में सुधार होना चाहिए। उन्होंने एनसीडी सर्वे स्क्रीनिंग, आभा आईडी व अन्य कार्यक्रमों में कम उपलब्धि वाले सैक्टर अधिकारी प्रभारी को कार्य में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बीसीएमओ डॉ कुलदीप दानोदिया व बीपीएम प्रदीप मीणा ने सैक्टर वार उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कम उपलब्धि वाले सैक्टर अधिकारी को लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button