झुंझुनूताजा खबर

खेड़ला के जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या, पुत्र अमन व पुत्री अगम ने मुखाग्नि

पिलानी, कस्बे के नजदीक खेड़ला के जवान ने मंगलवार को खुद की रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। खेड़ला का लाडला अनिल कुमार हिरणवाल ने मार्च 2003 में सीआरपीएफ में ज्वाइन की। अनिल ने 2023 में पंजाब के करपुरथला तहसील में सीआरपीएफ की 245 बटालियन में डॉग स्कवायर में ज्वाइन किया था प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल के सुसाइड करने से पहले उसके पास कोई कॉल आया था जैसे ही कॉल कटा उसके बाद उसने अपनी राइफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। अनिल के साथ आये जवानो ने बताया की अनिल उनकी बटालियन में सबसे अच्छा सिपाई था। अगर उनके पास 10 मिनट बाद भी कॉल आता तो वह बच सकते थे क्यों की उसकी ड्यूटी का समय हो रहा था। ड्यूटी से 10 मिनट पहले कॉल आया जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली। अनिल का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह पिलानी पहुंचा जिसको सीआरपीएफ ने परिजनों को आख़री दर्शन करवाए। जिसके बाद पत्नी अनीता व पुत्री अगम ने अनिल कुमार को कंधा दिया और अनिल कुमार अमर रहे के नारे लगाए। अनिल को बटालियन व ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित किये जिसके बाद पुत्र अमन व पुत्री अगम ने मुखाग्नि दी। इस दौरान पिलानी सिआई नारायण सिंह, सरपंच रामसिंह, पूर्व सरपंच नरेंद्र मंडाड सहित ग्रामीण मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव के दौरान अनिल के भाई का पिलानी लोहारू मार्ग में एक्सीडेंट होने के कारण पांच दिन की छुट्टी लेकर आया था। अनिल की शादी 2002 में अलीपुर निवासी अनीता के साथ हुई थी जिसके एक तेरह साल की लड़की अगम व पांच साल का लड़का मयंक है अगम नौवीं कक्षा में पढ़ रही है और लड़का मयंक एल के जी में पढ़ रहा है।

Related Articles

Back to top button