ताजा खबरसीकर

सीकर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित

बैठक में महात्मा गांधी नरेगा पूरक वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2024-25 के तहत 16122.90 लाख रुपए के 4280 कार्य तथा 3886351 लाख मानव दिवस सृजित करने के प्रस्ताव का किया अनुमोदन

बैठक में सड़क, पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, कृषि सहित अन्य बिन्दुओं पर हुई विस्तृत चर्चा

सीकर, जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख गायत्री कंवर की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक में ग्राम पंचायतों, वन विभाग, जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के महात्मा गांधी नरेगा पूरक वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2024-25 के तहत 16122.90 लाख रुपए के 4280 कार्य तथा 3886351 लाख मानव दिवस सृजित करने के प्रस्ताव का सर्वसमिति से अनुमोदन किया गया। बैठक में सड़क, पौधारोपण, पेयजल,विद्युत, चिकित्सा, कृषि, सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में जारी विकास कार्यों एवं समस्याओं के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों को अवगत करवाकर कार्य को तय समयावधि में पूरा कराने की बात कही। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल, अतिक्रमण, जल भराव, कचरा निस्तारण सहित सरकारी विद्यालयों के वार्षिक उत्सव में जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित करने, नियम विरुद्ध दिए गए पट्टों की जांच करने तथा पीएचईडी के जेजेएम के स्वीकृत कार्यों को शुरू करने, जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच करने, पेयजल के स्वीकृत कार्यों को शुरू करवाने के लिए टेन्डर करवाकर पेयजल समस्याओं का समाधान करने सहित अन्य मुद्दों पर सदस्यों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला प्रमुख गायत्री कंवर ने कहा कि वे सदस्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों का निस्तारण कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

बैठक में सांसद अमराराम ने कहा कि जिला परिषद की बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई जो ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े हुए बिन्दु है। उन्होंने बताया कि बैठक में विस्तार से सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं पर मंथन किया है। सभी सदस्यों ने सकारात्मक दृष्टिकोण से चर्चा की है। बैठक में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सदस्यों द्वारा रखी गई विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा—निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए है कि पंचायत समितियों की साधारण सभा की बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ ही विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
बैठक में दांतारामगढ़ विधायक विरेन्द्र सिंह, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पुरोहित, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, पलसाना प्रधान सुनिता वर्मा, अजीतगढ़ शंकर लाल यादव सहित जिला परिषद सदस्य एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button