ताजा खबरनीमकाथाना

मां शाकम्भरी के दरबार में चल रहे 9 कुंडिय सहस्त्रचंडी महायज्ञ हुआ सम्पन्न

गुप्त नवरात्रों में मां शाकम्भरी सेवा समिति सकरायधाम रजि. के सौजन्य से सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

उदयपुरवाटी, निकटवर्ती अरावली पहाड़ियों में स्थित शक्ति पीठ मां शाकम्भरी के दरबार में गुप्त नवरात्र पर 9 कुडीयं सहस्त्रचंडी महायज्ञ सोमवार को पूर्णाहूति के साथ सम्पन्न हुआ। मां शाकम्भरी सेवा समिति सकराय धाम (रजि.) के अध्यक्ष राजेश धानुका ने बताया कि मंदिर के महंत दयानाथ महाराज के पावन सानिध्य में सहस्त्रचंडी महायज्ञ आयोजित किया गया। सोमवार को पूर्णाहूति के साथ विप्रजनों की विदाई के पश्चात महायज्ञ पूर्ण हुआ। आयोजक समिति के कोषाध्यक्ष संदीप रामूका ने बताया कि 10 दिवसीय 9 कुंडिय सहस्त्र चंडी धार्मिक कार्यक्रम में स्थानीय भक्तों के अलावा समिति को देश-विदेशों के भक्तों का भी अच्छा सहयोग रहा। सहस्त्रचंडी महायज्ञ के आचार्य विक्रम शास्त्री श्रीमाधोपूर वाले ने बताया कि सहस्त्रचंडी महायज्ञ में कुल 11 लाख आहुतियां यजमानों के द्वारा दी गई। 81 विप्रजनों के द्वारा 11 सौ दुर्गा सप्तशती के पाठ माता शाकम्भरी को अर्पित किये। महायज्ञ की पूर्णाहुति चतुर्थ सम्प्रदाय के महामंडलेश्वर 1008 ओंकारदास महाराज श्रीमाधोपूर द्वारा करवायी गई। 10 दिनों तक चले महायज्ञ में यक्षशाला में विक्रम शास्त्री आचार्य, उपाचार्य पं. दीपक पाराशर मऊ, हितेन्द्र व्यास प्रधान ब्रह्य, पं. युगल किशोर व्यास एवं पं.दिनेश, कर्कोटक के महंत गणेशदास वैरागी के सानिध्य में सफलता पूर्वक सहस्त्रचंडी महायज्ञ सम्पन्न किया गया। मां शाकम्भरी से सुख शांति की कामना की गई। इस दौरान निर्झर धाम नीमकाथाना के कन्हैयादास महाराज, बावड़ी धाम श्रीमाधोपूर के ओंकारदास महाराज, तिरूपति बालाजी धाम के महंत गरीबदास बाबा, झुंझुनू भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललित जोशी, राजेन्द्र शर्मा पत्रकार झेरलीवाले झुंझुनूं, विहिप सीकर मंत्री रतन बगडी लक्ष्मणगढ़, विहिप सहमंत्री सुनिल खटकड़ श्रीमाधोपुर, विहिप विभाग मंत्री रविन्द्र सिंह शेखावत सवाईमाधोपुर, पूर्व कुलपति लोकेश शेखावत, नगरपालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी, भारतीय मजदूर संघ के श्यामलाल सैनी, विहिप के सतीश मिश्रा, गिरधारीलाल राठी, किशन रामुका, मनोज अग्रवाल रायपुर, सुनील अग्रवाल यवतमाल महाराष्ट्र, संजय शाह दमो, बालकृष्ण शाह, अरूण ढंढारियां जोहराट, बबीता शर्मा, सुनील कुमार अग्रवाल मुजफ्फरपुर, मुकेश बागला, मुकेश नेवटिया, दीनदयाल अग्रवाल, शिल्पी शाह, निशा धानुका, सुनीता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

9 कुंडिय सहस्त्रचंडी महायज्ञ में ये रहे यजमान

शक्तिपीठ शाकंभरी सकराय धाम में हुये सहस्त्रचंडी महायज्ञ के प्रधान यजमान राजू भौतिका के साथ मनोज धानुका, संदीप जुगल किशोर मित्तल, संजय धानुका, कमल अग्रवाल, खेमचंद सरार्फ, कैलाश अग्रवाल, दीनदयाल ऐरन, इन्दु रमेश भौतिका, महेश खेरीया रानीगंज सहित यजमानों ने आहुतियां दी।

मंगलपाठ में मांशाकम्भरी को रिझाया

सहस्त्रचंडी महायज्ञ के नौंवे दिन रात्रि में रविवार जयपुर के रविश सोनम सोनी की जोड़ी ने माता शाकम्भरी का मंगल पाठ किया। सोनम सोनी ने मंगल पाठ में माता के अध्याय पढ़कर उनका विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सोनम सोनी ने मंगल पाठ में चिड़कली बनादे मैया सकराय धाम की.. सहित भजन प्रस्तुत किए। जिन पर भक्तगण झुमें। मंगलपाठ के दौरान शाकम्भरी माता का विशेष रूप से सजाया गया। मैया को छप्पन प्रकार के व्यजनों का भोग लगाया गया।

Related Articles

Back to top button