ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने जिला री लाडली कल्याण समिति की गोद ली गई बेटियों को दिए चैक

बालिकाओं की कुशलक्षेम पूछी तथा पढ़ाई की प्रगति की जानकारी ली

सीकर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में गठित जिला री लाडली कल्याण समिति द्वारा अडॉप्ट की गई बालिकाओं को सोमवार को अपने कार्यालय में आमंत्रित कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा पढाई की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान जिला कलेक्टर ने गोद ली गई सभी बालिकाओ को चैक भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला कलेक्टर एवं जिला री लाडली कल्याण समिति अध्यक्ष कमर चौधरी ने समिति द्वारा गोद ली गई बेटियों में शामिल सरिता बिजारणिया, चंपा वर्मा, कोमल माथुर, साहिया बानो, आस्मीन बानो,तानिया शेखावत, निशा तिवाडी, भूमिका जोशी, राजू सैनी, प्रियंका वर्मा,कासवी, पायल कुमारी, साजिया बानो सहित 22 बालिकाओं को इस वर्ष के शैक्षणिक सत्र के लिए शिक्षण शुल्क, स्टेशनरी, बुक्स, ड्रेसेज, शूज इत्यादि के लिए एक मुश्त राशि के चेक दिए गए।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जिंदगी में आने वाली मुश्किलों एवं परेशानियों का डटकर सामना करें तथा विपरीत परिस्थितियों से कभी नहीं घबराएं। उन्होंने कहा कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति सबसे कमजोर होते हैं इसलिए जिंदगी में हमेशा स्पष्टता रखते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा जीवन में हमेशा ऊंचे सपने देखें और उनको पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करें तथा इस सफर में उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या आए तो वे जिला कलेक्टर को इस बारे में अवगत करावे। उन्होंने कहा की समिति द्वारा गोद ली गई जिन बच्चियों की नौकरी लग गई है या जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो गई है वे बच्चियों स्वयं आगे आकर अपनी जगह दूसरी जरूरतमंद एवं मेधावी बच्चियों को समिति के माध्यम से लाभान्वित करावें। इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष राकेश कुमार लाटा, एपीआरओ राकेश कुमार ढाका एवं गोद ली गई बेटियों सहित उनके परिजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button