ताजा खबरसीकर

जगदीश की 22 वीं कावड़ यात्रा केदारनाथ से शुरू, 12 अगस्त को पहूंचेगा दांता

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांता कस्बे के शिवभक्त जगदीश कुमावत व मनीराम कुमावत ने उत्तराखण्ड के केदारनाथ से पैदल कावड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू की है। करीब 750 किलोमीटर की कावड़ यात्रा का सफर 21 दिनों में पुरा करके 12 अगस्त सोमवार को दांता पहुंच कर दोनों शिवभक्त निलकंठ महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।

दांता का जगदीश कुमावत कई सालों से कांवड़ लेकर आ रहा है। इस बार 22 वीं कावड़ केदारनाथ से लेकर आ रहा है। इससे पहले भी जगदीश उत्तर प्रदेश के हरिद्वार और महाराष्ट्र के त्र्यम्बकेश्वर से व मध्यप्रदेश के उज्जैन व ओंकारेश्वर से कांवड़ ला चुका है। जगदीश छः वर्ष पहले 1100 किलोमीटर पैदल चलकर कावड़ लेकर आया था। इस बार मनीराम की दुसरी कावड़ यात्रा है इससे पहले गतवर्ष मनीराम हरिद्वार से कावड़ लेकर आया था।

Related Articles

Back to top button