जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक
सीकर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने बजट घोषणाओं, सम्पर्क पोर्टल व वृक्षारोपण अभियान सहित विभिन्न प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रकरणों का 7 दिन में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये।
जिला कलेक्टर चौधरी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पेंशनर्स का शत—प्रतिशत सत्यापन करवाने, पशुपालन विभाग को प्रत्येक गौशाला में वृक्षारोपण की मॉनिटरिंग करने के लिए एक नोडल अधिकारी को नियुक्त करने तथा लगाए गए पौधारोपण की जीओ ट्रेकिंग करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरित राजस्थान कार्यक्रम फ्लेगशीप कार्यक्रम है, उसे प्राथमिकता से पूर्ण करवाना सभी विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी लगाए गए पौधारोपण की मॉनिटरिंग करने के साथ ही जिओ ट्रेकिंग करवाना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने 7 अगस्त को होने वाले सघन वृक्षारोपण अभियान के संबंध में निर्धारित लक्ष्यों को लेकर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से चर्चा की तथा जिले में चल रहे सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए लक्ष्यों के अनुरूप अधिकाधिक पौधारोपण करवाने के संबंध में आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने जिले में बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को भू आवंटन के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए ताकि भू आवंटन की अग्रिम कार्यवाही की जा सके। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को नशा मुक्ति केन्द्र खोलने के लिए तथा खेल अधिकारी को खेल महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटन के संबंध में संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग को उडान योजना में प्राप्त नेपकिन का सैम्पल आवश्यक रूप से चैक करने तथा कृषि विभाग को खाद—बीज के सैम्पल लेने की मॉनिटरिंग करने के साथ ही ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने अब तक कितने सैम्पल लिए की रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने एसई वाटर शैड को उनके विभाग की आयोजित बैठक में अनुपस्थित रहने पर शौ—कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला परिषद सीकर नरेन्द्र सिंह पुरोहित, सीएमएचओ डॉ.निर्मल सिंह, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, विद्युत, पेयजल,पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, राजीविका, कृषि सहित बैठक से जुड़े संबंधित अधिकारियों ने हिस्सा लिया।