झुंझुनू, जिले की राजकीय कन्या महाविद्यालय हेतमसर में 23 से 25 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि स्नातक भाग प्रथम सेमेस्टर कला एवं विज्ञान संकाय के इस वर्ष मेरिट एवं प्रतिक्षा सूची में आने वाली समस्त छात्राओं के मूल दस्तावेज जांचे जायेगें। आवेदन करने वाली छात्राओं को ई-मित्र से बधाई पत्र निकलवाना होगा तथा मूल आवेदन पत्र, टी.सी. व चरित्र प्रमाण पत्र के साथ-साथ 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड की फोटो प्रतियां एवं मूल साथ लेकर के आवे और महाविद्यालय में दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा। नोडल प्रवेश अधिकारी सुभाष चन्द्र, सहायक आचार्य ने बताया कि दस्तावेज सत्यपान का कार्य 25 जुलाई तक किया जायेगा। दस्तावेज सत्यापन के पश्चात ही छात्रायें ई-मित्र पर फीस जमा करा पायेगीं।