झुंझुनूताजा खबर

सड़क निर्माण क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

प्रशासन पर लगाया हठधर्मिता का आरोप

झुंझुनूं, जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को ज्ञापन सौंपकर ग्राम काजड़ा के ग्रामवासियों द्वारा सड़क निर्माण क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की मांग उठाई गई है। धर्मपाल गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर का रवैया बता रहा था कि वह अधीनस्थ अधिकारियों को सपोर्ट कर रही है, जिसकी वजह से अतिक्रमण हटाने में लापरवाही बरती जा रही है। प्रशासन के भ्रष्ट आचरण की वजह से अतिकर्मियों की हौसले बुलंद हैं। ग्रामवासियों द्वारा पूर्व में भी प्रशासन को अतिक्रमण हटाने की कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन की हठधर्मिता की वजह से अभी तक सड़क निर्माण क्षेत्र से सिर्फ एक व्यक्ति का अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। सड़क निर्माण क्षेत्र से ग्राम काजड़ा में एक व्यक्ति नंदकिशोर का अतिक्रमण नहीं हटने की वजह से सूरजगढ़ से काजड़ा, लिखवा- डुलानिया- छापड़ा- बेरी तक बन रही एमडीआर सड़क का निर्माण कार्य अवरुद्ध हो गया है। सड़क निर्माण कार्य रुकने की वजह से कई गांवों के लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है, ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है। ग्राम काजड़ा में सड़क निर्माण क्षेत्र से सभी का अतिक्रमण हटा दिया गया है, लेकिन तहसीलदार व उपखंड अधिकारी सूरजगढ़ द्वारा नंदकिशोर का अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। जबकि सार्वजनिक निर्माण विभाग उपखंड पिलानी के सहायक अभियंता द्वारा एक माह पहले पत्र लिखकर इसी अतिक्रमण को हटाने के लिए उपखंड अधिकारी व तहसीलदार से पुलिस जाब्ता की मांग की गई थी। राजनीतिक दबाव के चलते या किसी ओर वजह से उपखंड अधिकारी व सूरजगढ़ प्रशासन अतिक्रमण हटाने की बजाय अतिक्रमीं की पैरवी कर रहे हैं। 21 जून को रात्रि चौपाल में सैकड़ो ग्रामवासियों द्वारा उक्त अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया था, जिस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश भी दिया गया था। 11 जुलाई व 18 जुलाई को जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में भी दो बार ग्रामवासियों द्वारा उक्त अतिक्रमण हटाने की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अगर जल्दी ही प्रशासन द्वारा नंदकिशोर का अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो ग्रामवासियों को मजबूरन बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह तंवर, धर्मपाल गांधी, सरपंच मंजू तंवर, नाहर सिंह शेखावत, सुदर्शन शर्मा, अनिल शर्मा, विनोद सोनी, धीरसिंह नायक आदि अन्य लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button