दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] पुलिस उपाधीक्षक दांता जाकिर अख्तर का स्थानांतरण जयपुर में उप पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सिविल राईट्स पुलिस मुख्यालय जयपुर में स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को गोविंद मैरिज गार्डन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि,दांतारामगढ़ अधिवक्ता संघ पदाधिकारी, पुलिस स्टाफ, रानोली थानाधिकारी, मीडियाकर्मी एवं सीएलजी सदस्य, गणमान्यजन, व्यापार मंडल प्रतिनिधि, पत्रकार, सहित अनेक लोगों ने पुलिस उपाधीक्षक दांता जाकिर अख्तर को समारोह में माला साफा तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई, इस दौरान वृताधिकारी जाकिर अख्तर की माताजी शरीफन बेगम तथा उनकी धर्मपत्नी असमा अख़्तर, बहिन जुबेदा मिर्जा का भी गणमान्यजनो द्वारा स्वागत किया गया। विदाई समारोह में जनप्रतिनिधियों तथा वक्ताओं ने पुलिस उपाधीक्षक जाकिर अख्तर की लगभग दो वर्ष के कार्यकाल की सहारना करते हुए कहा कि पुलिस उपाधीक्षक का व्यवहार बहुत ही अच्छा रहा। वही पुलिस उपाधीक्षक जाकिर अख्तर ने कहा कि मैंने कानून के दायरे में रहते हुए जो भी कार्य किया तथा लोगों का जो मेरे को प्यार विश्वास मिला उसको मैं हमेशा याद रखूंगा। समारोह के बाद भोजन की व्यवस्था की गई। स्थानीय पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य लोगों, स्थानीय लोगों द्वारा गिफ्ट भेंटकर माला व साफा पहनाकर और रथ घोड़े पर बैठाकर बैंड बाजे के साथ विदाई दी गई। जानकारी के अनुसार दांता में पुलिस उपाधीक्षक का कार्यालय खुलने के बाद जाकिर अख्तर प्रथम पुलिस उपाधीक्षक बनकर आए थे।। डिप्टी विदाई में स्कूटी दी गई। दांतारामगढ़ डिप्टी ऑफिस से हैड कांस्टेबल चतरूलाल,हैड कांस्टेबल हरलाल, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल हरदेवराम,चालक नरेन्द्र सिंह आदि की तरह से स्कूटी गिफ्ट में डिप्टी जाकिर अख्तर को स्कूटी दी गई।