
13777 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, 43 परीक्षा केन्द्राधीक्षक नियुक्त
सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार की अध्यक्षता में ई ओ & आरओ एग्जाम 2022 के संबंध में बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला समन्वयक रतन कुमार ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा 23 मार्च 2025 दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक ई ओ & आरओ एग्जाम 2022 आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के जिले में सफलता पूर्वक आयोजन के लिए जिले में कुल 43 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, जिले में कुल 13777 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार को जिला समन्वयक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र कोषालय के प्रबल कक्ष (Double Lock) में सुरक्षित रखवाने एवं परीक्षा दिवसों को निर्धारित समय पर वितरित करवाने के लिए कोषाधिकारी सीकर को निर्देशित किया गया है। परीक्षा केन्द्रो का भौतिक सत्यापन,निरीक्षण करवाने एवं वीक्षको की पूर्ति के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा, सीकर को निर्देशित किया गया हैं।
प्रश्न पत्र वितरण के दौरान उपसमन्वयकों के साथ भी राईफलघारी गार्ड लगाये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए राईफलधारी गार्ड जाप्ता पुलिस अधीक्षक सीकर द्वारा लगवाया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि कोई भी डमी केंडीडेट के शामिल होने या नकल संबंधित सूचना (Police input) मिलने पर तुरन्त जिला प्रशासन को सूचित करवाने के लिए संबंधित का निर्देशित किया गया। राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती के अनुचित साधनों की रोकथाम के अधिनियम 2022 एवं (संशोधन) अधिनियम् 2023 के अन्तर्गत यह प्रावधान सिर्फ अभ्यर्थी पर हीं नहीं बल्कि परीक्षा आयोजन से जुड़े सभी स्टॉफ, कर्मचारियों पर भी लागू होते है। परीक्षा दिवसों को विद्युत आपूर्ति के लिये अधीक्षण अभियन्ता अजमेर विद्युत वितरण निगम सीकर को निर्देशित कर दिया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए 2-2 विडियोग्राफर नियुक्त किये जायेंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा एवं गहनता से फिस्किंग कार्य के लिए 2-2 पुलिस कार्मिक लगाये जायेंगे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर रतन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , कोषाधिकारी सीकर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सीकर, जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी सीकर एवं जनसम्पर्क अधिकारी सीकर पूरणमल उपस्थित रहें।