
चूरू, घांघू के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में शनिवार को राजीव उपाध्याय, सचिव, गांधी बाल निकेतन, रतनगढ़ की प्रेरणा से भामाशाह प्रदीप सराफ, रतनगढ़ द्वारा विद्यालय को दिए गए अत्याधुनिक तकनीकी से युक्त इंटरेक्टिव बोर्ड का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी ने कहा कि इंटरएक्टिव बोर्ड लगने से विद्यालय के शैक्षणिक कार्य में गुणवत्ता आएगी तथा अत्याधुनिक तकनीक का विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने भामाशाह सराफ तथा प्रेरक राजीव की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा जैसे रचनात्मक कार्य में अपनी मेहनत की कमाई दान करना बहुत ही पुण्य का कार्य है।
समाजसेवी महावीर नेहरा ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में इंटरएक्टिव बोर्ड लगाने पर भामाशाह का आभार जताया और कहा कि वर्तमान समय शिक्षा विज्ञान तथा तकनीक का है। हमें अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा एवं संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करना चाहिए।
विद्यालय के संस्था प्रधान मनीष भार्गव ने बताया कि विद्यालय में इंटरेक्टिव बोर्ड आने से विद्यार्थी पूर्ण रुचि के साथ अध्ययन कार्य कर सकेंगे। उन्होंने भामाशाह, प्रेरक और आगन्तुको का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्याधर राहड़, शक्ति सिंह राठौड़, देवेन्द्र राहड़, अयूब खान, राजेश, प्रियंका कुमारी एवं कंचन आदि उपस्थित थे।