
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय रामचंद्र पार्क के पीछे स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी समाज अतिथि भवन में रविवार को रतनगढ़ सैनी समाज का होली स्नेहमिलन समारोह व विशेष बैठक का आयोजन ओमप्रकाश प्रकाश गौड़ की अध्यक्षता मे किया गया। सैनी समाज ईकाई अध्यक्ष महेश सैनी व सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष मोहनलाल राकसिया के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी समाज अतिथि भवन के अध्यक्ष का चुनाव भी सम्पन्न हुआ जिसमें आनन्दीलाल चुनवाल को सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही मनोज भाटी को कोषाध्यक्ष व गजानन्द गौड़ को भवन समिति का सचिव मनोनीत भी किया गया। उपस्थित समाजबंधुओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर अभिनन्दन करते हुए शुभकामनाएं दीं। समारोह के दौरान ही आयोजित बैठक में भवन की व्यवस्थाओं बढाने के विषय में विचार विमर्श किया गया। इस अवसर सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान के जिला महासचिव गौरीशंकर खडोलिया, तहसील कोषाध्यक्ष गीरधारी लाल राकसिया, उपाध्यक्ष परमेश्वर लाल गौड़, दुर्गाप्रसाद कम्मा, धनेश्वर चुनवाल, बजरंग लाल कम्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश खडोलिया, बाबूलाल कम्मा, नवयुवक मंडल जिलाध्यक्ष तिलोक कम्मा, मनोज टाक, शंकरलाल खडोलिया आदि सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित थे।