
चूरू, राजस्थान पंचायती राज विभाग अतिरिक्त एवं सहायक विकास अधिकारी संघ की जिला शाखा के चुनाव रविवार को संपन्न हुए। संघ के जिला निर्वाचन अधिकारी रविशंकर सैनी तथा प्रदेश पर्यवेक्षक धन्नाराम मील ने निर्वाचन की विस्तृत जानकारी देते हुए निर्वाचन संपन्न करवाया। इस अवसर पर चूरू पंचायत समिति सभागार में निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। निर्वाचन के अनुसार हंसराज मीणा को अध्यक्ष, जीवणराम नेहरा को उपाध्यक्ष प्रथम तथा सोहनलाल धायल को उपाध्यक्ष द्वितीय निर्वाचित किया गया है। इसी क्रम में योगेंद्र सिंह शेखावत को जिला मंत्री, छगनलाल छींपा को संयुक्त मंत्री, लक्ष्मीनारायण सैनी को कोषाध्यक्ष, विजयदान को प्रवक्ता, मुकेश कुमार यादव को प्रदेश प्रतिनिधि, सुरेश कुमार सैनी को सलाहकार प्रथम तथा प्रेम सिंह को सहलाकर द्वितीय निर्वाचित किया गया है।