
सीकर, एडीएम सिटी भावना शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सीकर जिले में पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई। बैठक में एडीएम शर्मा ने सीकर शहर की आवासीय कॉलोनियों में निराश्रित श्वानों के लिए एबीसी (पशु जन्म नियंत्रण) कार्यक्रम तथा एंटी-रेबीज टीकाकरण कार्यक्रम को स्थानीय निकाय के माध्यम से लागू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले की गौशालाओं में पशुओं के प्रति करुणा भाव जागृत करने और पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण के लिए स्लोगन लिखवाने की बात कही। साथ ही, गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए परिंडे लगवाने और सड़क दुर्घटनाओं से गोवंश एवं आमजन को बचाने के लिए निराश्रित पशुओं के गले में रेडियम प्लेट लगवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. दीपक अग्रवाल, उपनिदेशक डॉ. अंजन बल सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।