झुंझुनूताजा खबर

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने शहीद दिवस मनाया

चिड़ावा, चिड़ावा बाजार स्थित विवेकानंद चौक में राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान की अध्यक्षता में भगतसिंह का बलिदान मनाया गया। शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जाट महासंघ के जिला संयोजक मनरूप सिंह माठ ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की जीवनी पर विचार प्रकट करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में उनके दिये गये योगदान पर प्रकाश डाला। समाजसेवी रोहिताश महला एवं गोरव सेनानी उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद रोहिला ने भगत सिंह द्वारा अंग्रेजो की हुकूमत के खिलाफ किये गये संघर्ष को याद करते हुए युवाओं को भगतसिंह से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने पर जोर दिया।
इस अवसर पर सुबेदार जगमाल बलवदा, कृष्ण कुमार, प्रकाशचंद, ग्यारसीलाल, विरेन्द्र राजहंस, संजय कुमार, सुर्यकांत, विकेश कुमार, सिताराम, सुभाषचंद्र, मनोज मान, योगेंद्र, राकेश सोमरा, शिवकुमार, संदीप कुमार , ओमप्रकाश व सुरेश कुमार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button