झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में बहुजन समाज के कार्यकर्ता बैठे धरने पर

झुंझुनूं, जिला कलेक्ट्रेट पर चल रहे धरना प्रदर्शन का आज पांचवां दिन था। इस धरने में रोशन लाल मेघवाल और राजेश देवी न्याय की गुहार लगाने के लिए बैठे थे। उनके समर्थन में बहुजन समाज के कार्यकर्ता भी धरना स्थल पर मौजूद रहे । भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष विकास आल्हा ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने रोशन मेघवाल को जबरदस्ती बीडीके अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। इससे पहले, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धरना स्थल पर पहुंचकर मेघवाल का स्वास्थ्य परीक्षण किया था, जिसे ठीक बताया गया था। इसी दौरान, राजेश देवी को भी पुलिस ने बीडीके अस्पताल में भर्ती करवा दिया।

धरने के दौरान भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष विकास आल्हा, बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बंशीधर भीमसरिया, जिला संघर्ष समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर जयलाल सिंह, डी के महेरिया और अन्य नेताओं ने धरने को संबोधित किया। धरने में भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि सेवदा, प्रभुदयाल रेगर, महेंद्र सिंह चारावास, वयोवृद्ध तोताराम सैनी, धर्मपाल देवठिया, रमेश कुमार बड़ा गांव, रितिका, बलकेश, सुनीता, संतोष, संजू, तुलसी, सुभाष, बंसी, ममता गर्वा, बंशीधर माहिच और रामनिवास सैनी सहित कई प्रदर्शनकारी शामिल थे। धरने में प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से तत्काल न्याय की मांग की और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की आवश्यकता जताई।

Related Articles

Back to top button