
बैठक में लिए गए निर्णय
झुंझुनूं, रविवार को अखिल राजस्थान पुजारी महासभा की बैठक बगड़ रोड़ स्थित गणेश मंदिर पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता रामोतार जी पुजारी ने की। इस अवसर पर एकत्रित पुजारी गणों द्वारा मंदिर संस्थानों पर विस्तृत चर्चा करते हुए मंदिर संपतियों के खुर्द-बुर्द किये जाने, संपतियों पर अतिक्रमण व अवैध कब्जा किए जाने पर चिंता जताई तथा निर्णय लिया गया कि जल्द ही अप्रैल माह में जिलें के समस्त मंदिरों के पुजारी गणों को आमंत्रित किया जाएगा तथा मंदिरों की दशा व दिशा पर विस्तृत चर्चा करते हुए खुर्द-बुर्द हुई संपतियों को पुनः मंदिरों के हक़ में लेने बाबत आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। इसके अलावा पुजारियों को हर माह वेतन दिए जाने सहित विशेष बजट के आवंटन की मांग भी सरकार से की जाएगी तथा गोमाता को राष्ट्रीय गोमाता का दर्जा दिए जाने की मांग भी की जाएगी। फ़ौज के मौहल्ले में स्थित चौरासियां मंदिर के मुकेश चौरासियां ने बताया कि आने वाले समय में जिलें के सभी मंदिरों के पुजारी गणों से गांव – गांव, ढ़ाणी – ढ़ाणी जाकर संपर्क करतें हुए मंदिर मठों का धरातल पर कार्य किया जाएगा। बैठक में गणेश मंदिर के पुजारी रामोतार जी व मुकेश चौरासियां के अलावा किशन स्वामी, मनोज, रतन तथा महंत गोपाल सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।