झुंझुनूताजा खबर

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष एम. वेंकटेशन का झुंझुनूं दौरा,एनजीओ को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश

सफाई कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने के बारे में राज्य सरकार को निर्देश देने की बात कही

सफाई कर्मचारी यूनियन की समस्याओं पर भी दिया सकारात्मक आश्वासन

कलेक्ट्रेट सभागार में ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

सफाईकर्मियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के भी दिए निर्देश

झुंझुनूं , राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष एम. वेंकटेशन शनिवार को झुंझुनूं दौरे पर आए। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधि, सफाई कर्मचारी ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों और जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें सफाई कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। आयोग अध्यक्ष वेंकटेशन के समक्ष यूनियन के प्रतिनिधि कैलाश किशन लाहौरा, विजेंद्र और संतोष ने ठेका प्रथा, वेतन विसंगति आदि के बारे में जानकारी दी। जिस पर एम वेंकटेशन ने कहा कि वे वेतन बढ़ाने के संबंध में राज्य सरकार को निर्देश देंगे। महिला सफाई कर्मचारियों से संवाद के दौरान उन्हें पीएफ और ईएसआई के बारे में सही तरीके से जानकारी नहीं होने पर उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित विभागों एवं प्रशासन द्वारा सफाई कर्मचारियों को इसके महत्व के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने ग्रुप इंश्योंरेंस के बारे में भी जागरुक करने की बात कही। उन्होंने जिला प्रशासन को सफाईकर्मियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के भी निर्देश दिए। वेंकटेशन ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती के बारे में भी राज्य सरकार को निर्देशित करने की बात कही। बैठक में राजकीय बीडीके अस्पताल के सफाई कर्मचारियों को संबंधित एनजीओ द्वारा समय पर वेतन नहीं देने की शिकायत आने पर आयोग अध्यक्ष ने पीएमओ डॉ राजवीर को एनजीओ को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश भी दिए।
इससे पहले बापू बस्ती में अपने दौरे के दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों और वाल्मिकी समाज के लोगों से संवाद कर उनकी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने यहां पेयजल आपूर्ति, भूमि आवंटन आदि मुद्दों पर जिला कलक्टर रामावतार मीणा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एडीएम अजय कुमार आर्य ने पीपीटी के जरिए कार्ययोजना पर प्रकाश डाला, वहीं नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने विभिन्न जानकारी दी। बैठक में जिला परिषद सीईओ रणजीत गोदारा, एएसपी फूलचंद मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र पंवार मुकुंदगढ़, आनंद पंवार मुकुंदगढ, रमेश ढेंडवाल पिलानी, पूर्व पार्षद बबलू सरवान, बसंत वाल्मिकी, महेंद्र चंदेलिया पिलानी, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, पीएमओ डॉ राजवीर, सीडीईओ अनुसुईया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पूनिया, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, सांख्यिकी विभाग की सहायक निदेशक पूनम कटेवा, पीआरओ हिमांशु सिंह, रोडवेज के मुख्य प्रबंधक गणेश शर्मा समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button