झुंझुनूताजा खबर

जल्द ही साउथ एशियन कबड्डी लीग शुरू की जाएगी – बलजीत सिंह शेखों

वेस्ट जोन की 108 यूनिवर्सिटी के 1300 खिलाड़ी करेंगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

कबड्डी के तीन अर्जुन अवॉर्डी तीर्थ राज, मंजीत छिल्लर और संदीप नरवाल का किया गया सम्मान

झुंझुनूं, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ. बलजीत सिंह शेखों ने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वो देश के तिरंगे का मान बढ़ाने के लिए सच्ची लगन से कड़ी मेहनत करें और कबड्डी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अभिभावकों का मस्तक गर्व से ऊंचा करें। इसके साथ ही उन्होंने साउथ एशियन कबड्डी लीग शुरू करने की मंच से घोषणा के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर यूनिवर्सिटी कबड्डी लीग शुरू करने की भी घोषणा की। वे शनिवार को अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी कैम्पस में प्रारम्भ हुई 6 दिवसीय वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी (पुरूष) टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे।

यूनिवर्सिटी सभागार में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान आयोजन सचिव डॉ अरुण कुमार ने स्वागत भाषण में देशभर के अलग-अलग कोने से आए खिलाड़ियों, प्रशिक्षक व मैनेजर का स्वागत किया। यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला ने मुंबई से ऑनलाइन जुड़कर सभी को टूर्नामेंट के आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रेसिडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा, प्रशिक्षण और उनके प्रदर्शन की बदौलत आज हम खेलों में टॉप 10 यूनिवर्सिटी में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वो इस प्रतिस्पर्धात्मक दौर में अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और कड़ी मेहनत करें, उन्हें बेहतर माहौल देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ अतिथि के तौर पर पधारे कबड्डी के तीन अर्जुन अवॉर्डी तीर्थ राज, मंजीत छिल्लर और संदीप नरवाल का यूनिवर्सिटी द्वारा सम्मान किया गया। वरिष्ठ अतिथि के तौर पर शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर के सेक्रेटरी स्पोर्ट्स बोर्ड डॉ राजेश कुमार ढाका और महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से खेल निदेशक प्रोफेसर आरपी गर्ग भी मौजूद रहे।

यूनिवर्सिटी प्रख्यात गायक रामकेश जीवनपुरिया, वीनू गौड़, मुकेश फौजी और मंजीत सैनी ने अपनी प्रस्तुतियों के साथ खिलाड़ियों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अजीत कुमार, निदेशक सम्पदा इंजीनियर बालकृष्ण टिबड़ेवाला, परामर्श समिति सदस्या डॉ मधु गुप्ता, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ अमन गुप्ता, तकनीकी निदेशक प्रदीप डबास, सीनियर रैफरी मीनू जून समेत रैफरी पैनल समेत पूरा यूनिवर्सिटी स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button