झुंझुनू, सावन के महीने में जहां कावड़िया यात्रा लेकर निकलते हैं। वही झुंझुनू जिले के एक समाजसेवी ऐसे भी हैं जो सावन के इस महीने में पूरे झुंझुनू जिले में भक्ति कार्य करवाने में रत हैं। हम बात कर रहे हैं झुंझुनू मुख्यालय के रहने वाले समाजसेवी मेवा सिंह बोला के सुपुत्र डॉक्टर सुधीर बोला जो चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करके आम जन की सेवा कर रहे हैं ही वही इस सावन के महीने में झुंझुनू जिले के प्रत्येक गांव गांव और ढाणी ढाणी में जाकर मंदिरों में जाकर वह भजन कीर्तन भी करवा रहे हैं ताकि झुंझुनू पूरा जिला भक्तिमय हो जाए। इसी को लेकर झुंझुनू के काली पहाड़ी, जय पहाड़ी में भक्ति भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूरे जिले के गांव -गांव और ढाणी में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। डॉक्टर सुधीर बोला ने बताया कि सावन के महीने में पूरा जिला भक्ति मय हो यही उनकी कामना है।