ताजा खबरसीकर

पूर्वजों के गौरवशाली इतिहास से युवाओं को अवगत कराएं – यूडीएच मंत्री खर्रा

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] स्वायत्त शासन व नगरीय विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार झाबर सिंह खर्रा ने कहां कि वर्तमान पीढ़ी को पूर्वजों के गौरवशाली इतिहास से युवाओं को अवगत करवाना चाहिए। यूडीएच मंत्री शनिवार को यहां माहेश्वरी भवन में काबरा परिवार की ओर से आयोजित तीन दिवसीय श्री चन्द्रावल सती दादी के झूलन महोत्सव के शुभारंभ समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को सिखने को मिलता है तथा आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने युवाओं को संस्कारवान बनाने का आव्हान किया। प्रारम्भ में युवा व्यवसायी सामाजिक कार्यकर्ता अंकित काबरा ने स्वागत भाषण अतिथि परिचय एवं आयोजन की जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ कमल सिखवाल, पूर्व चेयरमैन दिनेश जोशी फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे इंजीनियर श्रवण चौधरी, आयोजन समिति के सांवरमल काबरा,भाजपा नेता पूर्व जिला परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह कारंगा,बाबा बालकनाथ महाराज, श्री कुमार लखोटिया रामप्रसाद भडिया मंचस्थ अतिथि थे। संचालन छगनलाल शास्त्री ने किया। समारोह को भाजपा नेता जोशी व चौधरी ने भी संबोधित किया।इससे पूर्व बालिका गौरी काबरा व आराध्या काबरा ने अतिथियों का तिलकार्चन किया ।

प्रारम्भ में आयोजन समिति के विष्णु प्रसाद काबरा, अमित चिराणिया, ललित भूत,सत्यनारायण काबरा, भगवती प्रसाद काबरा, जुगल किशोर काबरा, विश्वनाथ काबरा, किशन काबरा,पवन काबरा, बजरंग काबरा, बाबूलाल काबरा, आशीष काबरा, सुशील काबरा, सुनील काबरा, अनिल काबरा, दिनेश काबरा, दिलीप काबरा, रमेश काबरा रितेश काबरा, रामनरेश काबरा, सुमित काबरा, नितेश काबरा,डा प्रकाश मुंदड़ा, रामस्वरूप सोमानी, अनिल सोमानी, सुरेश बांगड़, प्रमोद मंगलूणेवाला, सुरेश जाजोदिया, शहर भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन दायमा, नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट ललित पुरोहित, बगड़िया स्कूल के सचिव पवन गोयनका,पार्षद विष्णु शर्मा, विकास खींची, विनोद गढ़वाल भाजपा नेता मनोज शर्मा, जयप्रकाश सरावगी, गोपाल लाटा, अरुण सैन , पत्रकार पवन शर्मा निर्मल पूर्व पार्षद राजेश जाजोदिया, विनोद सैनी आदि ने मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण दुपट्टा पहनाकर व सालासर बालाजी की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर तहसीलदार फारुख अली सहित काबरा परिवार के सदस्यों सहित प्रबुद्ध जन मौजूद थे। इस अवसर पर लोककलाकार पवन शर्मा ने श्री चन्द्रावल सती दादी का मंगलपाठ प्रस्तुत किया। मंगल पाठ में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। रात्रि में स्थानीय कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी।

Related Articles

Back to top button