बगड़, पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय इंगलिश मीडियम में शिक्षक दिवस बड़े हर्षॉल्लास के साथ मनाया गया। सर्व प्रथम प्रार्थना सभा में सभी शिक्षकों ने छात्रो की भूमिका अदा करते हुए प्रार्थना संपन्न की। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्राचार्य कविता अग्रवाल कॉलेज प्राचार्य डॉ अंशु सोनी व प्रशासनिक अधिकारी रामेन्द्र यादव ने डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके के साथ हुई। कक्षा तीसरी के बच्चों द्वारा टीचर्स को शुक्रिया अदा करने के अन्दाज़ में एक बहुत ही शानदार नृत्य का प्रदर्शन किया गया। कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के छत्राओ द्वारा नृत्य, नाट्य व गायन प्रस्तुत किया गया। टीचर्स के लिये बड़े ही रोमांचक गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें नेल पेंट लगाना, चॉप स्टीक से पिरामिड बनाना, बलून बैलेंसिंग पिरामिड, तथा स्ट्रॉ से काग़ज़ के टुकड़े उठाना। सभी रेप्लिका बने हुए छात्राओं ने अपने शिक्षकों को कार्ड व प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया और उनके योगदान को सराहा। कार्यक्रम का समापन प्राचार्या द्वारा शिक्षक का महत्व बताते हुए कहा कि “शिक्षक हमारे समाज के निर्माता हैं। वे हमें ज्ञान और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।” तथा उन्होंने बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सराहा और जीवन में हमेशा सही राह पर चलते हुए आगे बढ़ने की कामना की। इस तरह शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्था में एक यादगार समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों के योगदान को सराहा गया और उन्हें सम्मानित किया गया।