झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

आदर्श आचार संहिता की पालना में गरीबों का पेट ‘पालना’ मुश्किल

झुंझुनू मुख्यालय पर आज जिला निर्वाचन अधिकारी व नगर परिषद के आदेश के अनुसार जिला मुख्यालय में मतदान केंद्रों के आसपास लगे चाय के ठेले व थडीयो को नगर परिषद ने बगैर किसी सूचना के अल सुबह ही कार्रवाई शुरू कर उनको जब्त कर लिया। नगर परिषद के इस्पेक्टर शिवकरण जानू ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के अनुसार मुख्यालय पर जितने भी मतदान केंद्र हैं उनके आसपास लगे ठेले व थड़ी को हटाने के आदेश दिए हैं। जिस को पूरा किया जा रहा है ताकि मतदान के दिन किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। वहीं आसपास के लगे ठेले व थड़ी मालिकों ने कहा कि झुंझुनू परमवीर पीरू सिंह स्कूल के आसपास हमारी चाय के ठेले व थड़ी को चुनाव के लिए हटा दिया और वही पीरू सिंह स्कूल के मैदान में बड़े मेले का भी आयोजन किया जा रहा है तो क्या निर्वाचन अधिकारी के आदेश सिर्फ गरीबों के लिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button