झुंझुनूताजा खबर

बारिश खत्म होती ही क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत के कार्य होंगे शुरु

जिले के प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

झुंझुनू, जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत गुरुवार को झुंझुनूं दौरे पर रहे। उन्होंने जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों के संबंध में मंगवाए गए प्रस्ताव पर रिपोर्ट लेते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब बारिश के मौसम में भी सड़क मरम्मत व निर्माण के प्रस्ताव मंगवाए गए हैं, ताकि बारिश खत्म होते ही मरम्मत समेत अन्य कार्य त्वरित गति से करवाए जा सके। मंत्री गहलोत ने अधिकारियों से निविदा प्रक्रिया इत्यादि पूरी कर लेने के निर्देश दिए, ताकि अक्टूबर माह से कार्य शुरू करवाया जा सके।

बैठक में जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने उन्हें जिले में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने वारिसपुरा रोड़ पर जलभराव का मुद्दा उठाया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ व पीडब्ल्यूडी एसई महेंद्र झाझड़िया को जिला कलक्टर मीणा के निर्देशन में एक महीने में समाधान करन के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने झुंझुनूं शहर में सीवरेज लाईन से घरों को जोड़ने के कार्य की भी प्रगति रिपोर्ट जानी।

प्रभारी मंत्री ने बजट घोषणाओं के अनुक्रम में भूमि आवंटन के बारे में भी जानकारी ली, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव की समस्या के समाधान के लिए विकास अधिकारियों को समाधान करवाने के निर्देश दिए, ताकि आवागमन में बाधा नहीं आए। बैठक में एडीएम रामरतन सौंकरिया ने जानकारी दी कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में महाविद्यालयों के लिए 3 करोड़ रुपए के प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं। मंत्री गहलोत ने कहा कि विभिन्न विभागों को जो लक्ष्य दिए गए हैं, वह पूरे करें, ताकि आमजन को लाभ मिले। प्रभारी मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह जिले में गर्ल्स सैनिक स्कूल और खेल विश्वविद्यालय के क्रियान्वयन के लिए भी प्रयासरत हैं। वहीं समान पात्रता परीक्षा का झुंझुनूं में परीक्षा केंद्र बनाने की मांग पर भी सकारात्मक आश्वासन दिया। इस दौरान जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हारी, सूरजगढ़ विधायक श्रवण चौधरी, बनवारी लाल सैनी, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, बबलू चौधरी, राजेश बाबल, विशंभर पूनिया, कमलकांत शर्मा, सुरजीत चौधरी, महेंद्र चंदवा आदि मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री गहलोत ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान के मामले पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 अक्टूबर से पहले गिरदावरी पूरी हो जाए। उन्होंने कहा कि एसडीएम एवं तहसीलदार अपने क्षेत्र में कृषि पर्यवेक्षक, ग्राम सेवक व पटवारी के‌ आपसी समन्वय से कार्य करवाएं। बकौल अविनाश गहलोत किसानों को फसली बीमा का पूरा फायदा मिलना चाहिए। प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की तारीफ करते हुए कहा कि जिले को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा। इस दौरान जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने भी जिला कलेक्टर की कार्यशैली की प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button