झुंझुनूताजा खबर

आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने स्पोर्ट्स एकेडमी का किया अवलोकन

चिड़ावा, राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने किशोरी इंटरनेशनल स्कूल के पास पिलानी रोड़ चिड़ावा में स्थित पावड़िया स्पोर्ट्स एकेडमी का अवलोकन किया और वहाँ पर खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं और प्रशिक्षण के बारे में जानकारी जुटाई। एकेडमी के डायरेक्टर सुनील पावड़िया के नेतृत्व में धर्मपाल गाँधी और समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला का साफा पहनाकर व मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। इस मौके पर लेखक धर्मपाल गाँधी द्वारा लिखित पुस्तक ‘आजादी के दीवाने’ एकेडमी के डायरेक्टर सुनील पावड़िया को और ‘हिन्द की क्रांतिकारी बेटियाँ’ महिला कोच ममता भोड़की को भेंट की गई। एकेडमी के डायरेक्टर सुनील पावड़िया ने बताया कि हमारे यहां वॉलीबॉल, रनिंग, क्रिकेट, कुश्ती, कबड्डी, और बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है। शेखावाटी क्षेत्र और बाहर के खिलाड़ी यहां पर अनुभवी कोच द्वारा प्रशिक्षण ले रहे हैं। यहां से प्रशिक्षित खिलाड़ी स्टेट और नेशनल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर एकेडमी का नाम रोशन कर रहे हैं। लड़कियों के लिए अलग से हॉस्टल की सुविधा है और अनुभवी महिला कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। पूर्ण सुविधा युक्त खेल मैदान में डिफेंस फिजिकल की तैयारी भी करवाई जाती है। समय-समय पर हर खेल की ट्रायल करवाई जाती है। खिलाड़ियों को शुद्ध एवं पौष्टिक खाना मिलता है; दूध और फल भी खाने के लिए दिया जाता है। बाईपास पर खेल मैदान की सुविधा है। आने वाले दिनों में यहां से प्रशिक्षित खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने चिड़ावा में स्पोर्ट्स एकेडमी स्थापित करने के लिए डायरेक्ट सुनील पावड़िया का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर धर्मपाल गाँधी ने कहा- हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। लेकिन कोई अच्छी स्पोर्ट्स एकेडमी नहीं होने की वजह से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से क्षेत्र के युवाओं को खेल जगत में आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता है। चिड़ावा में पावड़िया स्पोर्ट्स एकेडमी स्थापित होने से युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। आने वाले दिनों में यहां से प्रशिक्षित खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल, कुश्ती, बॉक्सिंग, क्रिकेट, कबड्डी आदि अन्य प्रतियोगिताएं जीतकर क्षेत्र और देश का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी, स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर सुनील पावड़िया, समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला, क्रिकेट कोच सुनील कड़वासरा, महिला कोच ममता भोड़की, कबड्डी कोच प्रवीण शर्मा, कबड्डी खिलाड़ी प्रिंस कुमावत, किंचल कुड़ी, मुकेश चौहान, हिमांशु, हितेंद्र, साहिल आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button