लक्षमनगढ, [सुभाष प्रजापत ] जाने-माने समाजसेवी भामाशाह उधोगपति व संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी चैयरमेन महेश बागड़ी की सुपुत्री रितु बागड़ी का यूके की सुप्रसिद्ध यूनिवर्सिटी से एमबीए करेगी जो लक्षमनगढ के लिए गौरव व गर्व बात है। उधोगपति महेश बागड़ी की पुत्री रितू ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की जी मेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद साक्षात्कार में सफल होने पर लंदन की सुप्रसिद्ध क्रांफील्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला है। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के मंत्री बाबूलाल सैनी ने बताया कि उक्त जी मेट की परीक्षा में इंटरनेशनल स्तर के परिक्षार्थी शामिल होते हैं तथा परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद साक्षात्कार में सफल होने पर ही एमबीए में दाखिला मिलता है। छात्रा रितू एक वर्ष लंदन में रहकर अब वहां से एमबीए करेंगे जो परिवार, समाज व नगर के लिए गौरव व गर्व की बात है। छात्रा रितू का एमबीए के लिए लंदन की यूनिवर्सिटी से एमबीए किए जाने पर बागड़ी परिवार के शुभचिंतकों, सहयोगियों व समर्थकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है।