Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – भूमाफियाओं से बचाओ ! झुंझुनू में जिला कलेक्टर से काश्तकार की गुहार

टोडी गांव में वादग्रस्त जमीन से जुड़ा है मामला

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के टोडी गांव के पीड़ित परिवार ने आज झुंझुनू जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपने कब्जे शुदा काश्त की भूमि का नामांतरण किसी अन्य व्यक्ति के नाम तस्दीक करने की धमकी देने व कब्जे काश्त की भूमि से बेदखल करने की धमकी देने के मामले में गुहार लगाई। उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के नेता संदीप सैनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में परिवादी और ग्रामीण कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। इस अवसर पर संदीप सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से लगभग 20 साल पहले परिवादी का पिता ₹400000 नकद देकर खातेदार काश्तकार रामेश्वर लाल से यह भूमि खरीदी थी। तब से यह परिवार वहां पर लगातार निवास करता आ रहा है। 18 जनवरी 2007 को रामेश्वर लाल ने उक्त भूमि का एक विक्रय अनुबंध पत्र भी परिवादी के पिता के हक में निष्पादित करवा दिया। लेकिन 20 वर्षों के बाद रामेश्वर लाल ने षड्यंत्र रचकर परिवादी के पिता की खरीदी हुई भूमि को हड़पने की नीयत से वादग्रस्त भूमि का विक्रय पत्र कुछ व्यक्तियों के नाम लिख दिया। इसके बाद से यह भूमाफिया टाइप के लोग प्रशासनिक स्तर पर सांठ गांठ कर पीड़ित परिवार को धमकी देने में लगे हुए हैं। वही मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसके बावजूद जबरन स्थानीय प्रशासन से मिलीभगत और बाहुबल से आए दिन कब्जा करने के लिए पीड़ित परिवार के साथ मारपीट और धमकी देकर बेदखली करने का प्रयास किया जाता है। पीड़ित द्वारा इस मामले की पुलिस में रिपोर्ट भी दी गई है लेकिन बिना कोई कानूनी प्रक्रिया अपनाएं पीड़ित परिवार को भूमि से बेदखल करने के लिए यह लोग आमादा हैं। वही संदीप सैनी का कहना था कि गुढ़ा तहसीलदार रजनी यादव को इस मामले में चीफ सेक्रेटरी के आदेश से हटा दिया गया था लेकिन वह कोर्ट से स्टे लेकर फिर से वहां पर काबिज है। सैनी का कहना था कि जब तक मामला कोर्ट में चल रहा है पीड़ित परिवार को परेशान नहीं किया जाए इस मांग को लेकर हम झुंझुनू जिला कलेक्टर के पास आए हैं। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button