Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – फायरिंग मामले में आरोपी का बीच बाजार निकाला गया जूलुस

अपराधी अपराध छोड़ दे या फिर चूरू छोड़ दे की चेतावनी के तहत घुमाया बाजार में

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] होटल सनसिटी पर फायरिंग मामले में पुलिस की ओर से पकड़े गए 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को कोतवाली पुलिस ने बाजार में पैदल घुमाया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को शहर के मुख्य बाजारों में पैदल चलाकर लोगों को भय मुक्त रहने का संदेश दिया।शातिर अपराधी को मुख्य बाजारों में एक पैर पर लड़खड़ाते चलते हुए देखने वालों की भीड़ लग गई। चूरू एसपी जय यादव की अपराधियों को दी गई चेतावनी अपराधी अपराध छोड़ दे या फिर चूरू छोड़ दे, के तहत आरोपी को बाजार में पैदल घुमाया गया। कोतवाली पुलिस ने फायरिंग मामले में अब तक आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश खरक कला भिवानी हरियाणा निवासी योगेश उर्फ भोली राजपूत (20) को गिरफ्तार किया है।कोतवाली थाने के एसआई रामप्रताप सिंह ने बताया कि बदमाश पुलिस से बचने के लिए आदमपुर मंडी में पल्लेदारी का काम कर रहा था। जो मजदूर के वेश में अपनी अलग नाम और पहचान बताकर फरारी काट रहा था। पुलिस ने मामले में शातिर बदमाशों को पकड़ने के लिए चूरू, सरदारशहर, जयपुर, भिवानी, हरियाणा, हरिद्वार, चंडीगढ़, भटिण्डा और अमृतसर में जाकर करीब 800 से 900 जगह दबिश दी। जिसमें पुलिस ने करीब 6500 किलोमीटर का सफर भी तय कर 600 से अधिक होटल और धर्मशालाओं की तलाशी ली। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button