अपराधचुरूताजा खबर

नेक्सा घोटाले के तीन आरोपियों को किया कोर्ट में पेश, तीनों को भेजा जेल

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] निवेश के नाम पर 2700 करोड़ का घोटाला करने वाली नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से जुड़े गिरफ्तार तीन बदमाशों को चूरू पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया। चूरू जिले में नेक्सा एवरग्रीन के द्वारा करीब ढाई सौ लोगों से आठ करोड़ रुपए का फ्रॉड किया गया था।

डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि बनवारीलाल महरिया निवासी गांव कूदन, दामाद मोहित पचार गांव भैरुपुरा और सीकर के जरेठी गांव निवासी नरेश को सीकर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों को पांच दिन की रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भिजवा दिया है। डीएसपी झाझड़िया ने बताया कि नेक्सा फ्रॉड मामले में चूरू के कोतवाली थाने में अनीता कस्वां और अन्य लोगों ने मामला दर्ज करवाया था। नेक्सा कंपनी के खिलाफ 170 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि कोतवाली थाने में दर्ज मामले में आरोपी बनवारी, नरेश और मोहित को गिरफ्तार किया गया था। इनके खिलाफ चिटफंड एक्ट, गुड्स एक्ट और आईपीसी की धाराओं में मामले दर्ज हैं। डीएसपी ने बताया कि चूरू जिले में ढाई सौ लोगों के आठ करोड़ रुपए इस फ्रॉड में फंसे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button