ताजा खबरसीकर

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों को 31 दिसम्बर तक करवानी होगी ई-केवाईसी

सीकर, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों को 31 दिसम्बर 2024 तक ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करवानी होगी। कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी अंशुल तिवाडी ने बताया कि इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को पूर्व में 31 अक्टूबर तक ई-केवाईसी करवानी थी, जिसे बढ़ाकर 31 दिसम्बर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों की ई-केवाईसी समस्त उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा की जानी है।
जिले के समस्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी 31 दिसम्बर से पूर्व निकटतम उचित मूल्य दुकानदार के पास जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा लें। ई-केवाईसी के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। उन्होंने बताया कि केवाईसी करवाने से वंचित रहे सभी लाभार्थी योजना का लाभ सतत रूप से प्राप्त करने के लिए बिना देरी किए ई-केवाईसी करवा लें। इसमें प्रत्येक सदस्य का पोस मशीन से आधार बेस्ड बायोमेट्रिक सत्यापन होगा।

Related Articles

Back to top button