बदमाश के पास अलग अलग बैकों के 27 एटीएम कार्ड मिले
झुंझुनू, झुंझुनू जिले की सिंघाना पुलिस ने एटीएम बदल कर रूपये निकालने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से अलग अलग बैकों के 27 एटीएम कार्ड भी मिले। शातिर बदमाश अपनी गेंग के साथ हरियाणा और राजस्थान में कई जगह एटीएम चेंज कर लोगो के खाते से रुपये निकालकर की धोखाधडी को अंजाम दे चूका है। शातिर बदमाश द्वारा शेखावाटी के जिला झुझुनुं, निमकाथाना, सीकर में मुख्य रुप से वारदात करना बताया। भोले भाले लोगो के पिछे खडे रहकर एटीएम बदलकर उसी कलर का एटीएम देकर दुसरी जगह जाकर रुपये निकाल कर वारदात को अजांम देते हैं। आरोपी दिल्ली के जेब कतरो से 200-400 रुपये में बंद पडे एटीएम ( जेब तारसी में मिले) को प्राप्त कर वारदात करना बताया । वही बदमाश के द्वारा एटीएम बदलकर अब तक 12 महीनो में 25 लाख रुपये की धोखा धडी करना बताया है । आज मुकेश कुमार गुर्जर एसबीआई एटीएम सिंघान सर्किल से रुपये निकालने आया था जिसके पिछे आरोपी अमित खडा हो गया जिसने मुकेश की रुपये निकालने की एक्टीवीटी व रुपये नहीं निकलने पर कहां की मैं निकाल दुंगा जिस पर मुकेश के एटीएम को बदलकर अपना दुसरा फर्जी एटीएम कार्ड मुकेश को पकडाया शक होने पर मुकेश ने तुरन्त खडे यातायात कर्मी नरेश सिंह कांस्टेबल को बताया जिसने तुरन्त अमित कुमार को पकड कर मुकेश कुमार के साथ थाना हाजा पर लेकर आया जिससे थाना हाजा पर गहनता से पुछताछ करने पर उसके अलग अलग व्यक्तियो के 27 एटीएम कार्ड पाये गये। जिसके द्वारा एटीएम कार्ड जैब कतरो से दिल्ली से 200-400 रुपयो में खरीदना बताया जिस बैक का एटीएम कार्ड लोगो के पास होता था उसी कलर का एटीएम कार्ड उसको पकडा कर लोगो का मूल एटीएम कार्ड लेकर दुसरे एटीएम कार्ड से रुपये निकाल कर घटना का अंजाम देना पाया गया। वही अन्य साथियो के बारे में गहनता से पुछताछ कि जा रहीं हैँ। गिरफ्तार आरोपी अमित कुमार पुत्र कृष्ण कुमार महम पुलिस थाना महम जिला रोहतक हरियाणा का निवासी है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू