Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – ATM बदलकर रुपये निकालने वाले शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

बगड़ थाना पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के बगड़ थाना पुलिस ने एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस शातिर बदमाश के पास अलग-अलग बैकों के 42 एटीएम कार्ड मिले है । एटीएम में भोले-भाले लोगो के पिछे खडे रहकर एटीएम बदलकर उसी कलर का एटीएम देकर दुसरी जगह जाकर रुपये निकाल कर वारदात को देता है अंजाम। परिवादी अमीचन्द पुत्र पीतराम गोयन निवासी इस्लामपुर ने थाना बगड में रिपोर्ट पेश की जिसमे बताया कि 8/10/2024 को मेरा बेटा नरेन्द्र गोयन ATM में पिन जनरेट करवाने SBI ATM बगड में गया था जहां पर एक अज्ञात व्यपक्ति ने एटीम बदलकर चार बार में 37000/- रुपये निकलवा लिया। इस रिपोर्ट परमामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना को गंभीरता से लेते हुये टीम गठित की गई व मुल्जिम की तलाश की गई सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर मुखबीर से पता चला कि उक्त हुलिया का एक व्य्क्ति जायल नागौर में भी एटीएम बदलकर ऐसी घटना की है जिस पर गठित टीम द्वारा अमृत कुमार पुत्र राजकुमार जाति सांसी निवासी गणेश कॉलोनी समदा मंदिर के पास हांसी पुलिस थाना हांसी सीटी जिला हिसार हरियाणा को पुछताछ हेतू लाये। जिसने पुछताछ करने पर 08.10.2024 को बगड में एटीएम बदलकर पैसे निकालने की घटना कबूल करने पर गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम के कब्जे से 42 एटीएम विभिन्ना बैंको के व स्वाइप /पोस मशीन बरामद की गई। अन्य साथियो के बारे में गहनता से पुछताछ की जा रही है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button