झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू शहर के गुढ़ा मोड़ व रिको रेलवे क्रॉसिंग पर बनेंगे आरओबी

झुंझुनूं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन के लिए यातायात सुविधाओं में सुधार के प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में झुंझुनू शहर के गुढ़ा मोड़ और रिको रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण के लिए सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सीकर-लोहारू रेलमार्ग पर रीको स्थित रेल फाटक संख्या (एलसी-266) व गुड़ा मोड़ स्थित रेल फाटक संख्या (एलसी-269) पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करवाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी एसई महेंद्र सिंह झाझडिया ने बताया कि राज्य सरकार ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को आरओबी के लिए डीपीआर अर्थात डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं। ओवरब्रिज निर्माण की डीपीआर के लिए 26.16 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है। पीडब्ल्यूडी की ओर से डीपीआर, भूमि अधिग्रहण सहित डिजाइन तैयार करने के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है । जल्द ही विभाग की ओर से इन दोनों स्थानों पर आरओबी की डीपीआर तैयार करवाई जाएगी। इस कदम से शहर में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और यातायात की सुगमता बढ़ेगी। आरओबी के निर्माण से रोजाना इस मार्ग पर गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को सुविधा होगी और रेलवे फाटकों पर लगने वाले लंबे इंतजार से मुक्ति मिलेगी।

जल्द शुरू कराया जाएगा काम
ओवरब्रिज निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, सर्वे का काम शुरू हो गया है। डीपीआर व सर्वे का काम पूरा होने पर निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा ।
-महेंद्र सिंह, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी झुंझुनू

Related Articles

Back to top button