झुंझुनूताजा खबर

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने देखी मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाएं

झुंझुनूं, आगामी 13 नवम्बर को झुंझुनू विधानसभा क्षेत्रा में उप चुनाव होने है। गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने विधानसभा क्षेत्रा के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां उपस्थित बीएलओ से मतदाताओं के प्रवेश, निकास, पीने के पानी, छाया, रैम्प, रोशनी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने शहीद कर्नल जेपी जानू राउमावि, आर.आर. मोरारका कॉलेज, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम सिटी स्कूल, पीएचईडी कार्यालय, जांगिड मंगल भवन, शहीद इन्द्र सिंह राउमावि सैनिकपुरा, सेठ मोतीलाल कॉलेज, जैन दादाबाड़ी बूथों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान सेठ मोतीलाल कॉलेज के शिक्षा संकुल में संग्रहण केन्द्र एवं मतगणना कक्ष का भी निरीक्षण किया। इस दौरान झुंझुनू उपखण्ड अधिकारी हवाई सिंह यादव, तहसीलदार महेन्द्र मूंड सहित मतदान केन्द्रों पर संबंधित बीएलओ भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button